नैमिषारण्य यात्रा भाग-2
👉 Click on the Link :- नैमिषारण्य यात्रा भाग-1
पिछले भाग से आगे :-
चन्द्रिका देवी मंदिर और हरिवंश बाबा आश्रम अक्षय वट के दर्शन करके मैं अपनी नैमिषारण्य यात्रा पर आगे बढ़ चुका था | सर्द रास्तों और घने कोहरे से होते हुए मैं आगे बढ़ रहा था कि सर्दी में चाय के रुका तो पता चला कई नैमिषारण्य में शायद मंदिर बंद है लेकिन फिर भी मैं और मेरा एक मित्र आगे बढ़ रहे थे और मन ही मन प्रार्थना कर रहे थे कई मंदिर बंद न हो और जब हम दोनों नीमसार (नैमिषारण्य) ओअहुंचे तो पता चला कई 2 दिन पहले सारे मंदिर खुले हैं |नीमसार में बहुत से स्थान घुमने और दर्शन करने के लिए हैं कुछ स्थान जाने और कुछ अनजाने हुए हैं जहा के बारे में लोग बहुत कम लोग ही जानते हैं | नीमसार के दर्शनीय स्थल जिनके नाम:-
1. चक्र-तीर्थ
2. माँ शीतला मंदिर
3. व्यास गद्दी
4. मनु-शतरूपा आश्रम
5. हनुमान गढ़ी
6. देव देवेश्वर महादेव मंदिर
7. सेतुबंध राम मंदिर
8. त्रिशक्ति धाम मंदिर
9. रूद्रावर्त तीर्थ
10. दधिचि कुण्ड
आदि कई छोत्र बड़े मंदिर हैं |
तो आइये शुरू करते हैं नैमिषारण्य तीर्थ कई यात्रा का विस्तृत वृत्तान्त |
चक्रतीर्थ
हनुमान गढ़ी
हनुमान गढ़ी नैमिषारण्य श्री हनुमान के मुख्य मंदिरो में भारत में विशेष है |यहाँ स्थित बालाजी की मुर्ती बलिष्ठ और लाल रंग में है |कहा जाता है नैमिषारण्य वो जगह थी जहा से हनुमान जी ने पाताल लोक से श्री राम और लक्ष्मण को अहिरावन से बचाकर निकाल लाये थे | इस नैमिषारण्य जगह पर इन तीनो ने महान संतो के दर्शन किये और पुनः रावण से युद्ध करने लंका प्रस्थान कर गये | इस मंदिर की मान्यता है कि इस मंदिर में दक्षिण मुखी हनुमान जी हैं। जिस किसी के शनि राहु केतु मंगल ग्रह अरिष्ट होते हैं यहा दर्शन मात्र और हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाने से ग्रह शांत हो जाते है और जीवन में सफलता और समृद्धि आती है | यह हनुमान जी का सिद्धि पीठ हैं।
विशेष :-👇
चित्रकूट यात्रा के दार्शनिक स्थल, रूट और बजट की जानकारी के लिए पिछले 4 ब्लॉग में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है जिनके लिंक इस ब्लॉग के अंत में मिलेंगे और यदि आप चित्रकूट की यात्रा के बारे में विडियो के माध्यम से जानना और देखना चाहते हैं तो हमारे YouTube Channel "Unexplored India" के साथ जुड़े | YouTube Channel पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अगर विडियो पसंद आये तो चैनल को subscribe करें और विडियो को आगे शेयर करें ||
👉 Click on the Link for YouTube Channel :- Unexplored India
👉 Click on the Link :- Journey to Chitrakoot Part-1
👉 Click on the Link :- Journey to Chitrakoot Part-2 (Hanuman Dhara)
👉 Click on the Link :- Jaourney To Chitrakoot Part-3 (Sati Anusuiya)
👉 Click on the Link :- Journey To Chitrakoot PArt-4 (Gupt Godavari)
👉 Click on the Link :- चित्रकूट यात्रा भाग - 5 || माँ मन्दाकिनी आरती ||
👉 Click on the Link :- चित्रकूट यात्रा-6 || लेज़र लाइट एण्ड 3D साउंड शो ||
Comments
Post a Comment